<no title>

जनपद मुज़फ्फरनगर


आगामी होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए हिन्दू मुस्लिम लोगों ने दिया एकता व अखण्डता का परिचय


      अवगत करना है आज दिनांक 01.03.2020 को जनपद मु0नगर में थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के हनुमान चौक के पास गौशाला में "सैक्यूलर फ्रन्ट मुजफ्फरनगर" द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस एवं प्रशासन अधिकारी व S-10 (सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ) मौजूद रहे, तथा आगामी होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए हिन्दू-मुस्लिम लोगों ने एकता व अखण्डता का परिचय दिया।



   मीडिया सेल
जनपद मुज़फ्फरनगर