ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार एक फरार 

ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार एक फरार 


 



रायबरेली।थाना लालगंज पुलिस एवं एसओजी व शिवगढ़ पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक साथ मिलकर 19 फरवरी 2020 को लालगंज सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई लूट का खुलासा किया।वहीं पुलिस अधीक्षक रायबरेली स्वप्निल ममगई ने घटना का खुलासा किया और पत्रकारों को जानकारी दी। पकड़े गए अभियुक्तों में फरमान अली उर्फ समीर उर्फ हुड्डा पुत्र कल्लू खान निवासी करोंद चौराहा हाउसिंग बोर्ड शिया मस्जिद के पीछे थाना करोंद जिला भोपाल मध्य प्रदेश ,अविनाश कुमार सेठ उर्फ बच्चा पुत्र सुशील कुमार सेठ निवासी तेलियाना हनुमान फाटक थाना आदमपुर जनपद वाराणसी व मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी  हसनतल्ले थाना जैतपुर जनपद वाराणसी का रहने वाला बताया जाता है।वहीं इस लूट में शामिल एक अन्य अभियुक्त पुलिस की पहुँच से दूर है जो कि कलीम पुत्र मतिउर रहमान निवासी   कजाकपुरा अंसाराबाग थाना आदमपुर जनपद वाराणसी का रहने वाला है।वहीं इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से 140.50 ग्राम के सोने की ज्वैलरी, 75 नग,एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये नगद बरामद किए।वहीं पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने खुलासा करने वाली टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी।