गन्ने की बूगी की टक्कर लगने से गिरी दीवार,दीवार के नीचे दबकर 3 साल की बच्ची की मौत... सहारनपुर कस्बा गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में एक तीन वर्षीय बच्ची रज़िया की जान दीवार के नीचे दबने से चली गई। हुआ यूं कि सांगाठेड़ा निवासी नसीम पुत्र इकबाल की 3 वर्षीय बच्ची रज़िया अपने घर पर खेल रही थी तभी गली से गुजर रही गन्ने से लदी झोठा बुग्गी ने पास की दीवार में टक्कर मार दी जिससे दीवार रज़िया के ऊपर गिर गई। आसपास के लोंगो ने दीवार के नीचे दबी मासूम रज़िया को बमुश्किल निकाला और तुरन्त गंगोह अस्पताल लेकर आए लेकिन अस्पताल लाने से पूर्व ही मासूम की मौत हो चुकी थी।
तीन साल की मासूम की दुःखद मौत