पुरकाजी हवा में उछली कार तीन गम्भीर घायल
पुरकाजी बाईपास पर गुप्ता चाट भंडार के सामने एक कार ई 10 कार का संतुलन खरांब हुआ ,कार कच्चे रास्ते पर गई ,फिर लगभग 15 फिट हवा में उछली ,उसके बाद इंजन साइड से नीचे गिरी जिसमे चालक को मामूली चोट लगी,जबकि दो व्यक्ति बेहद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफ़र कर दिए
दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त थाना प्रभारी निरक्षिक ,कस्बा इंचार्ज दल बल के साथ मौके और पहुचे।