दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में आग लगने से करीब 45 लोगों के जलकर मरने की आशंका। रेसक्यू जारी है। लेकिन वीडियो ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी। अरविंद केजरीवाल जी कहां है आपकी एम्बुलेंस, कि एक जले हुए व्यक्ति को ऑटो से अस्पताल भेजना पड़ रहा।
<no title>