यातायात माह के अंतिम दिन  भव्य कार्यक्रम

यातायात माह के अंतिम दिन  भव्य कार्यक्रम  हुआ संपन्न लखनऊ 30 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार यातायात माह के आख़िरी दिन लखनऊ के एक प्रख्यात विद्यालय सेंट डॉमिनिक सेवियो इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी तथा पंपलेट व बुकलेट दी गई। क्विज प्रतियोगिता कराकर बच्चों को पुरस्कार बांटा गया। इस मौके पर SP ट्रैफिक, भोजपुरी कवि, पर्यावरण संरक्षक व प्रचारक श्री कृष्णानंद राय, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष, श्री ग्रिजेश, श्री एहतेशाम, श्री नीरज व यातायात निरीक्षक श्री जे पी पाण्डेय, विद्यालय के फ़ादर/प्रिंसिपल व स्टाफ उपस्थित रहे।