मुजफ्फरनगर 30 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
जनपद मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक स्थित ग्राम पिन्ना के प्राथमिक विद्यालय में 1 से 30 नवंबर माह में जन्मे स्कूली बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से समाजसेवियों के द्वारा मनाया गया पिन्ना ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बच्चों को गिफ्ट भेंट किए गए और केक काटा गया उनका जन्मदिन खुशियों के साथ मनाया गया और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरणा दी गई,इस जन्मदिन की नई परम्परा से बच्चें बड़े उतसाहित व खुश नजर आए,वही बच्चे गिफ्ट ओर केक पाकर खुशी से फुले नही समाए, इस जन्मदिन के कार्यक्रम में सभी शिक्षकों के साथ समाजसेवी व ग्राम प्रधान भी मोजूद रहे