बेहतरीन कार्यशैली से अवैध नशा के कारोबारियों पर कस रही नकेल नई मंडी पुलिस
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में थानां नई मंडी पुलिस नशा खोरो के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुए है
अपनी बेहतरीन कार्यशैली से नशा के कारोबारियों पर नकेल कसते नजर आ रहे हैं चौकी इंचार्ज ग़ांधी कॉलोनी धीरज सिंह व कॉस्टेबल रोबिन कसाना
आज भी एक एक नशे के कारोबारी को नशे के समान के साथ किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार पुत्र बृजपाल सिंह निवासी निराला नगर गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के कब्जे से मुखबिर की सूचना पर पचेंडा रोड बच्चन सिंह पुलिया के पास से 2 किलो डोडा पाउडर किया बरामद