"===प्रेस विज्ञप्ति"=== " "बढ़ाई गईविद्युत दरों के विरोध में प्रदेशभर में आंदोलन 3 अक्टूबर को"=== पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने प्रदेश मुख्यालय पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई विद्युत दरों के विरोध में 3 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में 22 सितंबर को हुए प्रांतीय व्यापारी महासम्मेलन में 35 जिलों के व्यापारियों ने प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया था कि बढ़ाई गई विद्युत दरों को वापस कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए 3 अक्टूबर को प्रदेश भर में व्यापारी अपने-अपने जिलों में धरना प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पर का घेराव कर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित ज्ञापन अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारी महोदय को सौंपकर बढ़ाई गई विद्युत दरों को वापस लेने की मांग करेंगे उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों को मजबूती के साथ एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के किसान भाई भी सहयोग कर रहे हैं क्योंकि बड़ी विद्युत दरों से प्रदेश के किसान व्यापारी दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं साथ ही मांग की जाएगी कि व्यापारियों की कमर्शियल विद्युत दरें जो अब ₹12 प्रति यूनिट है उसे घरेलू दरों जो ₹6 यूनिट है के बराबर किया जाए आज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक विद्युत दरें हैं यह व्यापारियों एवं किसानों का खुला उत्पीड़नहै जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से सुभाष चंद धीमान प्रदेश संगठन महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा जिला संगठन महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष रवि संगलनगर महामंत्री अनुज गोयल अंकुर गोयल वैभव गोयल मनोज मित्तल शिवांक गर्गमहेश धीमान पंकज वालिया राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे घनश्याम दास गर्ग प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल धन्यवाद
बढ़ाई गईविद्युत दरों के विरोध में प्रदेशभर में आंदोलन 3 अक्टूबर को"